Dusra Kalma In Hindi – दूसरा कलमा हिंदी में पढ़ें

आज यहां पर आप बहुत ही रहमत व बरकत भरी कलमा यानी Dusra Kalma In Hindi पढ़ेंगे हमने यहां पर दुसरे कलमे को हिंदी के साथ साथ अरबी और इंग्लिश जबान के साफ और आसान लफ्ज़ों में लिखा है।

जिसे आप अपने मन पसन्द जबान में आसानी से पढ़ कर दूसरा कलमा का फजीलत और फवाएद हासिल कर अपने ज़िंदगी को और भी बेहतर बनाएं यकीनन इसकी फजीलत बहुत है आप इस पैग़ाम को ध्यान से पूरा ज़रूर पढ़ें।

Dusra Kalma In Hindi

अश्हदु अल्ला इलाहा इल्लल्लाहु वह दहु ला शरीका लहु व अश हदु अन्ना मुहम्मदन अब्दुहू व रसूलुहू

Dusra Kalma In Arabic

أشهدُ أن لَا إلَٰهَ إِلَّا اللَّهُ وَحْدَهُ لَا شَرِيكَ لَهُ وَأَشْهَدُ أَنَّ مُحَمَّدًا عَبْدُهُ وَرَسُولُهُ

Dusra Kalma In English

Ashahadu Allaa ilaha illallaahu Wah-Dahu La Sharika Lahu W Ashahadu Anna Muhammadan Abduhu Wa Rasuluhu.

Dusra Kalma Ka Tarjuma

मैं गवाही देता हूं कि अल्लाह के सिवा कोई इबादत के लायक नहीं वह अकेला है उसका कोई शरीक नहीं और मैं गवाही देता हूं कि हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम अल्लाह के बन्दे व रसुल हैं।

Dusra Kalma In Hindi Image

Dusra Kalma In Hindi
Dusra Kalma In Hindi

दूसरा कलमा पढ़ने के फायदे

हम सभी मजहब ए इस्लाम के लिए कलमा निहायत ही जरूरी है क्योंकी आप भी जानते होंगे कि हमारा मज़हब का पिलर यानी स्तंभ और शान इस मज़हब की खूबसूरती में कलमा अहम भूमिका निभाता है कुछ ख़ास फ़ायदे निम्नलिखित है:

  1. किसी भी कलमा को पढ़ने का सबसे पहला और अच्छा फ़ायदा ईमान की मजबूती है।
  2. ये भी सबसे अच्छा और बेहतरीन फायदा है कि दूसरा कलमा को हर सुबह पढ़ने सारा दिन अच्छा गुजरता है।
  3. अपने घरों में ख़ुदाए तआला की रहमत व बरकत हासिल करने के लिए कलमा हमेशा कसरत से पढ़ना चाहिए।
  4. इसमें हम सब अपने रब अल्लाह तबारक व तआला की की एक होने का जिक्र कर गवाही देते हैं जो बहुत फायदेमंद है।
  5. कलमा पढ़ने से हम सब के अंदर अपने रब अल्लाह तबारक व तआला के प्रति इबादत करने का हौसला बढ़ता है।
  6. जब एक आशिक ए रसूल कलमा दिल से पढ़ता है तो उसके दिल से बुग्ज और किना पुरी तरह खत्म हो जाता है।
  7. कलमा पढ़ने से हम सब अपने रब अल्लाह तबारक व तआला के प्रति विश्वास की डोर मजबूत करते हैं।
  8. कलमा पढ़ने से हम सब के अंदर एक सजग आती है जिसे हम सब अपने रब के बताए राह पर चलने लगते हैं।
  9. दूसरा कलमा पढ़ने से हमारे अंदर हौसला और कॉन्फिडेंस का लेवल इसलिए बढ़ता है क्योंकि हम रब से उम्मीद रखते हैं।
  10. हर इस्लामी कलिमें को पढ़ने के बहुत ही बेहतरीन फायदे हैं हम सभों को ज्यादा से ज्यादा सभी कलिमें को पढ़ना चाहिए।

FAQs

दूसरा कलमा क्या होता है?

दूसरा कलमा कलिमए शहादत होता है।

इस्लाम में दूसरा कलमा क्या है?

इस्लाम में दूसरा कलमा ‘अश्हदु अल्ला इलाहा इल्लल्लाहु वह दहु ला शरीका लहु व अश हदु अन्ना मुहम्मदन अब्दुहू व रसूलुहू’ है।

आख़िरी बात

आप ने इस पैग़ाम में बहुत ही फजीलत और बरकत भरी दूसरा कलमा पढ़ा यकीनन आप इसे आसानी से पढ़ कर इसकी तर्जुमा से समझ गए होंगे अगर अभी भी आपके मन में दूसरा कलमा से जुड़ी कोई सवाल या फिर किसी तरह का डाउट हो तो आप हमसे कॉमेंट करके ज़रूर पूछें।

अगर यह पैगाम आपको अच्छा लगा हो यानी इस पैग़ाम से कुछ भी इल्म हासिल हुई हो तो आप इसे अपने तक न सीमित रखें जो महरूम हैं उन्हें जरूर बताएं साथ ही इस पैग़ाम को सोशल मीडिया के ज़रिए ज्यादा से ज्यादा फैलाएं और नामाए अमाल में नेकियों का इज़ाफा करें शुक्रिया।

Similar Posts