99 Names of Allah in Hindi – अल्लाह तआला के 99 नाम हिंदी में

आज के इस खूबसूरत पैगाम में आप हम सभी का रब अल्लाह तआला के 99 नाम हिंदी में पढ़ेगे हमने यहां पर अल्लाह तआला के 99 नाम हिंदी और इंग्लिश में बहुत ही आसान लफ्ज़ों में पेश किया है।

जिसे आप आसानी से अल्लाह तआला के 99 नाम आसानी से पढ़ कर जहन में भी समा लेंगे और अपने ज़िंदगी में अल्लाह तआला का जिक्र व दुआ करके सुकून पाएंगे इसीलिए आप इस पैग़ाम को आख़िर तक ध्यान से पढ़े।

99 Names of Allah in Hindi

1अर-रहमानAr-Rahman
2अर-रहीमAr-Rahim
3अल-मलिकAl-Malik
4अल-कुद्दुसAl-Quddus
5अस-सलामAs-Salaam
6अल-मुअमिनAl-Mu’min
7अल-मुहयमीनAl-Muhaymin
8अल-अज़ीज़Al-Aziz
9अल-जब्बारAl-Jabbar
10अल-मुतकब्बीरAl-Mutakabbir
11अल-खालिक़Al-Khaaliq
12अल-बारीAl-Baari
13अल-मुसव्विरAl-Musawwir
14अल-गफ्फ़ारAl-Ghaffaar
15अल-क़ह्हारAl-Qahhaar
16अल-वहाबAl-Wahhab
17अल-रज्जाकAl-Razzaaq
18अल-फत्तहAl-Fattah
19अल-अलिमAl-Alim
20अल-क़ाबिदAl-Qaabid
21अल-बासितAl-Baasit
22अल-खाफिदAl-Khaafid
23अर-राफीAr-Raafi
24अल-मुईज़Al-Mu’izz
25अल-मुजिलAl-Mudhill
26अस-समीAs-Sami
27अल-बसिरAl-Basir
28अल-हकमAl-Hakam
29अल-अदलAl-‘Adl
30अल-लतीफAl-Lateef
31अल-खबीरAl-Khabeer
32अल-हलीमAl-Halim
33अल-अजिमAl-‘Adzheem
34अल-गफूरAl-Ghafuur
35अश-शकूरAsh-Shakuur
36अल-अलीAl-Ali
37अल-कबिरAl-Kabeer
38अल-हाफिज़Al-Hafidh
39अल-मुकीतAl-Muqit
40अल-हसिबAl-Haseeb
41अज-जलिलAj-Jaleel
42अल-करीमAl-Kareem
43अर-रकिबAr-Raqeeb
44अल-मुजिबAl-Mujeeb
45अल-वासीऊAl-Waasiu
46अल-हकिमAl-Hakim
47अल-वदुदAl-Waduud
48अल-मजिदAl-Majeed
49अल-बाईसAl-Ba’ith
50अश-शहीदAsh-Shaheed
51अल-हकAl-Haqq
52अल-वकीलAl-Wakeel
53अल-कवीAl-Qawi
54अल-मतिनAl-Mateen
55अल-वलीAl-Wali
56अल-हमीदAl-Hameed
57अल-मुहसीAl-Muhsi
58अल-मुब्दीAl-Mubdi
59अल-मुईदAl-Mu’id
60अल-मुहयीAl-Muhyi
61अल-मुमितAl-Mumeet
62अल-हय्युलAl-Hayyul
63अल-कय्युमAl-Qayyuum
64अल-वाजीदAl-Waajid
65अल-माजिदAl-Maajid
66अल-वाहिदAl-Waahid
67अल-अहदAl-Ahad
68अस-समदAs-Samad
69अल-कादिरAl-Qaadir
70अल-मुक्तदीरAl-Muqtadir
71अल-मुकद्दीमAl-Muqaddim
72अल-मुअखिरAl-Muakhkhir
73अल-अव्वलAl-Awwal
74अल-आखिरAl-Akhir
75अज-जाहिरAdh-Dhahir
76अल-बातिनAl-Batin
77अल-वलीAl-Wali
78अल-मुतअलीAl-Muta’ali
79अल-बरAl-Barr
80अत-तव्वाबAt-Tawwab
81अल-मुनताकीमAl-Muntaqim
82अल-अफुवAl-‘Afuw
83अर-रउफAr-Ra’uf
84मालिक-उल-मुल्कMalik-ul-Mulk
85जुल जलालि वल इकरामDhul Jalali wal Ikram
86अल-मुकसीतAl-Muqsit
87अज-जमीAj-Jami
88अल-गनीAl-Ghani
89अल-मुगनीAl-Mughni
90अल-मनीAl-Mani
91अद-दरAd-Darr
92अन-नफिAn-Nafi
93अन-नूरAn-Nur
94अल-हदिAl-Hadi
95अल-बदिAl-Badi
96अल-बाकिAl-Baqi
97अल-वारिसAl-Warith
98अर-रसीदAr-Rashid
99अस-सबूरAs-Sabuur
Allah Ke 99 Names

99 Names of Allah in Hindi Related FAQs

अल्लाह के कितने नाम है?

कुरान पाक के मुताबिक अल्लाह तआला के 99 नाम है।

अल्लाह का सबसे प्यारा नाम कौन सा है?

वैसे तो सब नाम ही खुबसूरत लगता है लेकीन कुरान पाक के मुताबिक अल अस्मा उल हुस्ना सबसे प्यारा नाम है।

अल्लाह के 99 नाम कहां से आए हैं?

अल्लाह के 99 नाम उनके गुण से आए हैं जो यह बया करते हैं कि अल्लाह तआला ये सब हैं।

अल्लाह के किस नाम का मतलब सुंदरता होता है?

अल्लाह के अल – जमील नाम का मतलब सुंदरता, लेकीन यह नाम कुरान पाक में नहीं है।

आख़िरी बात

आप ने इस पैग़ाम के ज़रिए बहुत ही अच्छी इल्म यानी हम सब का रब अल्लाह तआला के 99 प्यारे नामों को हिंदी में बहुत ही आसान लफ्ज़ों में पढ़ा यकिनन आप को यह बहुत ही अच्छा लगा होगा साथ ही आप इसे अपने दिलो जहन में भी बसा ही लिए होंगे।

अगर आप के मन में अल्लाह तआला के 99 प्यारे नाम से जुड़ी कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमसे कॉमेंट बॉक्स के ज़रिए ज़रूर राब्ता करें जिससे आपके सवाल का जवाब देकर हम भी अपने नामाए आमाल में सवाब का इज़ाफा करें साथ ही इस पैग़ाम को आप ज़रूर शेयर करें।

My name is Shah Noor and I'm the Editor and Writer of Learnaze. I'm a Sunni Muslim From Jannatabad, India. I've experience teaching and writing about Islam Since 2019. I'm writing and publishing Islamic content to please Allah SWT and seek His blessings.

4 thoughts on “99 Names of Allah in Hindi – अल्लाह तआला के 99 नाम हिंदी में”

Leave a Comment