Panchwa Kalma In Hindi – [5] पांचवा कलमा अस्तगफार हिंदी में

आज यहां पर आप बहुत ही आला उम्दा व खूबसूरत कलमा यानी पांचवा कलमा पढ़ेंगे, यहां पर पांचवा कलमा अस्तगफार को हमने हिंदी, अरबी और इंग्लिश के बहुत ही आसान और साफ़ लफ्ज़ों में बताया है।

जिसे आप बहुत ही आसानी से इस पांचवा कलमा अस्तगफार को पढ़ पाएंगे यकीनन इसके बाद फिर आपको कहीं पर भी पांचवा कलमा को पढ़ने के लिए ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी तो आप ध्यान से ज़रूर पढ़ें।

Panchwa Kalma In Hindi

अस्तगफिरुल्लाहा रब्बी मिन कुल्लि जम्बिन अजनब - तुहू अमदन अव खता अन सिर्रन अव अला नियतंव व अतूबु इलैहि मिनज जम्बिल लजी अअ् लमु व मिनज जम्बिल लजी अअ् लमु इन्नका अन्ता अल्लामुल गुयूबि व सतारुल उयुबि व गफ्फारुज जुनूबि वला हौला वला कुव्वता इला बिल्ला हिल अलिय्यिल अज़ीम

Must Read: Pehla Kalma In Hindi

Panchwa Kalma In Arabic

اَسْتَغْفِرُ اللّهِ رَبِّىْ مِنْ كُلِِّ ذَنْۢبٍ اَذْنَبْتُهٗ عَمَدًا اَوْ خَطَا ًٔ سِرًّا اَوْ عَلَانِيَةً وَّاَتُوْبُ اِلَيْهِ مِنَ الذَّنْۢبِ الَّذِیْٓ اَعْلَمُ وَ مِنَ الذَّنْۢبِ الَّذِىْ لَآ اَعْلَمُ اِنَّكَ اَنْتَ عَلَّامُ الْغُيُوْبِ وَ سَتَّارُ الْعُيُوْبِ و َغَفَّارُ الذُّنُوْبِ وَ لَا حَوْلَ وَلَا قُوَّةَ اِلَّا بِاللهِ الْعَلِىِِّ الْعَظِيْمِؕ

Also Read: Dusra Kalma In Hindi

Panchwa Kalma In English

Astagfirullaha Rabbi Min Qulli Jambin Aznab Tuhoo Amdan Aw-Khtaa An-Sirran Aw-Alaa Niyatanw Wa Atuboo ilaihi Minaz Jambeeel Lazee Aalamoo Wa Minal Jambil Lazi Aalamoo Innaka Antaa Allamool Guyubii Wa Satarul Uyubi Wa Gaffaruz Junubi Walaa Haula Walaa Quwwata ila Billa Hiil Azeem.

Read Here: Teesra Kalma In Hindi

Panchwa Kalma Ka Tarjuma

मगफिरत चाहता हूं अपने रब अल्लाह से तमाम गुनाहों कि उन गुनाहों से जो मैंने जान कर किये भुल कर किये छुप कर किये या सब के सामने किये और तौबह करता हूं उन गुनाहों से जो मैं जानता हूं और उन गुनाहों से जो मैं नहीं जानता बेशक तू गैबों का जानने वाला है और बुराइयों को छुपाने वाला है और गुनाहों को बख्शने वाला है और अल्लाह की मदद के बगैर किसी में ताकत व कुव्वत नहीं वह अजमत और बुजुर्गी वाला है।

यहाँ पढ़ें: चौथा कलमा हिंदी में

Panchwa Kalma In Hindi Image

अगर आप भी पांचवां कलमा अस्तगफार का इमेज की तलाश में हैं तो अब आपकी तलाश यहां से मुकम्मल यानी पूरी होने वाली है।

Read Here: Chatha Kalma In Hindi

हमने यहां पर पांचवां कलमा का इमेज भी पेश की है जिसे आप लॉन्ग प्रेस करके बहुत ही आसानी से डाउनलोड करके कभी भी पढ़ सकते हैं।

Panchwa Kalma
Panchwa Kalma

पांचवा कलमा अस्तगफार का अर्थ यानी मतलब

पांचवा कलमा जिसे कलिमए अस्तगफार भी कहा गया है हम सब तो जानते ही हैं कि अस्तगफार का मतलब ही माफी क्षमा या फिर तौबा करना होता है यहां पर भी इसका मतलब क्षमा मांगना ही है।

जब हम इस कलमें को पढ़ते हैं तो इसे पढ़ने का सवाब के साथ साथ हमारी गुनाहों की मगफिरत भी होती है क्योंकि जब हम पांचवे कलमे को गुनगुना रहे होते हैं तो कहीं न कहीं हमारे लब से यही पढ़ने का अर्थ निकलता है की ऐ खुदा हमारे गुनाहों को माफ अता फरमा।

पांचवा कलमा अस्तगफार का महत्व और फजीलत

  1. पांचवा कलमा पढ़ने से हमारी हर छोटे बड़े गुनाहों की मगफिरत कर दी जाएगी।
  2. कुरान ए पाक में यह बार बार जिक्र है कि अपने रब से माफ़ी मांगो फिर तौबा करो – 11:52
  3. इस कलिमें को हर रोज़ फजर के बाद पढ़ने से आप दिन भर बुराईयों से बचे रहेंगे निजात पाएंगे।
  4. पांचवां कलमा उन सभी लोगों के लिए इरेजर की तरह है जो जाने अनजाने में गुनाह कर बैठे हो।
  5. पांचवा कलमा का पढ़ना आपको एक अच्छा पाक और नेक बंदा बनाता है जो खुदा को पसन्द है।

आख़िरी बात

आप ने इस रहमत व बरकत भरी पैगाम में बहुत ही खूब इल्म हासिल की जिसमें आपने पांचवां कलमा अस्तगफार पढ़ने के साथ साथ इसके अर्थ और फवाएद व फजीलत भी समझी यकीनन इसके बाद आप पांचवा कलमा और इसका अर्थ खूब जान गए होंगे।

अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल या पांचवां कलमा से जुड़ी किसी तरह का कसर बाकी रह गई हो तो आप हमसे अपने तमाम सवालात कॉमेंट करके ज़रूर पूछें हम आपके सभी सवालों का जवाब अपने जानिब ओर से जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे इंशाल्लाह।

अगर यह पैगाम आपको अच्छा लगा हो यानी इस पैग़ाम से कुछ बेहतर इल्म नॉलेज आपने अचीव की हो तो बराए मेहरबानी जिसको जरूरत हो और सभों को सवाब की नियत से ज़रूर बताएं साथ ही अपने नेक दुआओं में हमें भी याद रखें आपका बहुत बहुत शुक्रिया।

My name is Shah Noor and I'm the Editor and Writer of Learnaze. I'm a Sunni Muslim From Jannatabad, India. I've experience teaching and writing about Islam Since 2019. I'm writing and publishing Islamic content to please Allah SWT and seek His blessings.

Leave a Comment