आज के इस खूबसूरत पैगाम में आप बहुत ही अच्छी दुआ यानी बैतूल खला से निकलने की दुआ हिंदी में जानेंगे यहां पर हमने बैतूल खला से निकलने की दुआ बहुत ही आसान लफ्ज़ों में पेश किया है।
जिससे पढ़ने के बाद आप बैतूल खला से निकलने की दुआ बहुत ही आसानी से अपने जहन में भी बसा लेंगे और हर बार बैतूल खला से निकलने पर इस दुआ को पढ़ पाएंगे जो आप के लिए बहुत अच्छी बात होगी।
ऐसे में आप यहां पर बैतूल खला से निकलने की दुआ को ध्यान से ज़रूर पढ़ें जिससे आपके जहन में बस जाए यकीनन अगर आप इस पैग़ाम को ध्यान से एक से दो बार पढ़ेंगे तो आप को यह ज़रूर याद हो जाएगी।
Baitul Khala Se Nikalne Ki Dua
अल्हम्दु लिल्लाहिल लजी अज हबा अन्निल अजा व आफानी
Baitul Khala Se Nikalne Ki Dua In Arabic
اَلْحَمْرُلِلّٰهِ الَّزِىْ اَزْهَبَ عَنِّ الْاَزىٰ وَ عَافَانَىْ
Baitul Khala Se Nikalne Ki Dua In English
Alhamdu Lillahil Lazi Az-Hbaa Annil Azaa Wa Aafaani.
Baitul Khala Se Nikalne Ki Dua Ka Tarjuma
सब तारीफें अल्लाह के लिए है जिसने मुझसे ईजा देने वाली चीज दूर की और मुझे आफियत दी
बैतूल खला से निकलने का सही तरीका
बैतूल खला से निकलने से पहले ही या फिर निकलने के बाद भी अपने दोनों हाथों को अच्छी तरह से धो लें ना की सिर्फ बाएं हांथ को।
बैतूल खला से निकलते वक्त सबसे पहले अपना दाहिने पैर को बाहर की जानिब निकालें यह बैतूल खला से निकलने का सुन्नत तरीक़ा है।
बैतूल खला से निकलने के बाद दोनों पांव को अच्छी तरह से धो लें इसके बाद की कही पर भी जाने के लिए भी अपना कदम को बढ़ाएं।
बैतूल खला से निकलने के बाद अपने हांथ पांव को धोना एक तरह से बहुत फायदेमंद है क्योंकी इसमें आपको दुनियां के साथ साथ आखीरत का भी सवाब हासिल होती है।
आप भी जानते ही होंगे कि डाॅक्टर का भी सलाह होता है कि बाथरूम से आने पर हांथ पांव का धोना आपको किटाणुओं से महफूज़ रखता है।
ये बात हमारे प्यारे नबी सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने हम मुसलमानों के लिए बहुत पहले ही ऐसी बेहतरीन बातों से नवाजा है।
हमेशा बैतूल खला में जाते वक्त और निकलते वक्त, बैतूल खला में जाने की दुआ और निकलते वक्त बैतूल खला से निकलने की दुआ ज़रूर पढ़ें।
FAQs
बैतूल खला से निकलने की दुआ पढ़ने से क्या होता है?
सबसे पहले आप सब को बता दूं कि इस्लाम में हर चीज़ को सही से करने में नेकी है इसी तरह इसमें भी नेकी हासिल होती है।
बैतूल खला से निकलने की दुआ का मतलब क्या होता है?
बैतूल खला से निकलने की दुआ का सही मायने यह है कि आप अपने रब का शुक्रिया अदा करते हैं जिसने आप को इजा वाली चीज़ से दूर की।
आख़िरी बात
आप ने इस पैग़ाम में बहुत ही अच्छी दुआ यानी बैतूल खला से निकलने पर पढ़ी जाने वाली दुआ जाना हमने यहां पर आप सब को अच्छे से समझ में आने के लिए तीन मशहूर भाषाओं में लिखा जिससे आप आसानी से समझ जाएं बहुत लोग अलग अलग भाषा में एक्सपर्ट होते हैं।
अगर अभी भी आपके मन में कुछ सवाल हो या फिर किसी तरह का कोई डाउट हो तो आप हमसे कॉमेंट करके ज़रूर पूछें हम आपके सवाल का जवाब ज़रूर पेश करेंगे क्योंकी मेरा मकसद शुरू से ही यही है कि सभी बातों को आसानी से बताएं जिससे आप आसानी से समझ जाएं।
अगर आप को यह पैगाम अच्छा लगा हो यानी इस पैग़ाम से जो कुछ भी आपको हासिल हुआ हो तो इसे सदकाए जरिया की नियत से अपने अहलो अयाल को भी बताएं जिसे वो भी सुन्नत पर अमल करें और इस पैग़ाम को भी शेयर करें जिससे आप के नामाए आमाल में नेकियों का इज़ाफा हो।