Namaz Ki Takbeer – नमाज की तकबीर और तकबीर का तरीका

आज यहां पर आप एक बहुत ही ज़रूरी तकबीर यानी कि नमाज की तकबीर जानेंगे, हमने यहां पर नमाज की तकबीर को हिंदी और इंग्लिश जबान के बहुत ही आसान और साफ़ लफ्ज़ों में लिखा है जिसे आप आसानी से पढ़ कर अपने जहन में भी बसा लेंगे।

यह नमाज की तकबीर हम सब मोमिन के लिए निहायत ही जरूरी है हम सभों को फर्ज नमाज की जमात के लिए तकबीर को बोलना होता है इस लिए इस तकबीर को ध्यान से पढ़ें और पढ़ कर जहन में बसा लें और हमेशा जमात से पहले नमाज की तकबीर पढ़ कर नमाज शुरू करें।

Namaz Ki Takbeer In Hindi

अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर
अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर

अश्हदु अल्ला इलाहा इल्लल्लाह
अश्हदु अल्ला इलाहा इल्लल्लाह

अशहदु अन्न मुहम्मदुर रसुलुल्लाह
अशहदु अन्न मुहम्मदुर रसुलुल्लाह

हय्या अलस सल्लाह
हय्या अलस सल्लाह

हय्या अलल फलाह
हय्या अलल फलाह

कद कामतिस्सलात
कद कामतिस्सलात

अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर
ला इलाहा इल्ललाह

Namaz Ki Takbeer In English

Allahu Akbar, Allahu Akbar
Allahu Akbar, Allahu Akbar

Ashhadu Alla ilaha illallah
Ashhadu Alla ilaha illallah

Ashhadu Anna Muhammadur Rasulallah
Ashhadu Anna Muhammadur Rasulallah

Hayya Alas Sallah
Hayya Alas Sallah

Hayya Alal Falah
Hayya Alal Falah

Kad Kamtissalat
Kad Kamtissalat

Allahu Akbar, Allahu Akbar
La ilaha illallah

Namaz Ki Takbeer Ka Tarjuma

अल्लाह बहुत बड़ा है, अल्लाह बहुत बड़ा है
अल्लाह बहुत बड़ा है, अल्लाह बहुत बड़ा है

मैं गवाही देता हूँ के अल्लाह के सिवा कोई माबुद नहीं
मैं गवाही देता हूँ के अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं

मैं गवाही देता हूँ के मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम अल्लाह के रसूल है
मैं गवाही देता हूँ के मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम अल्लाह के रसूल है

आओ नमाज़ की तरफ
आओ नमाज़ की तरफ

आओ भलाई की तरफ
आओ भलाई की तरफ

नमाज़ के लिए खड़े हो जाओ
नमाज़ के लिए खड़े हो जाओ

अल्लाह बहुत बड़ा है, अल्लाह बहुत बड़ा है
नहीं है कोई माबूद अल्लाह सिवाए अल्लाह ता’अला के

Namaz Ki Takbeer Ka Tarika

  • इस बात से तो आप भी वाकिफ होंगे कि नमाज की तकबीर हर फर्ज नमाज की जमात से अदा करने के लिए बोली जाती है और इस तकबीर को मुअज्जिन साहब बोलते हैं।
  • लेकिन अगर आप ऐसी जगह जमात में हैं जहां पर मुअज्जिन मौजूद न हो तो कोई भी बोल सकते हैं चाहें तो आप भी बोल सकते हैं कोई हर्ज नहीं।
  • इस नमाज की तकबीर को सभी लोगों को इक्ट्ठा करने के लिए ही बोला जाता है जिसे सब इस तकबीर को सुन कर जमात के लिए खड़े हो जाएं।
  • अगर आप तकबीर बोलना चाहते हैं तो भी और तकबीर पढ़ने पर एक नमाज पढ़ने वाले को क्या करना चाहिए इसे जानना चाहते हैं तो भी नीचे ध्यान से पढ़ें।

नमाज की तकबीर कैसे पढ़ें?

जहां पर जमात के लिए इमाम साहब हो उसके पीछे किब्ला की ओर रूख करके खड़े हो जाएं और एक मरतबा दरूद पाक पढ़ें फिर तकबीर पढ़ना शुरू करें।

तकबीर में अश्हदु अल्ला इलाहा इल्लल्लाह कहने पर अपने शहादत उंगली खड़ा करें दो बार बोलकर दोनों बार शहादत की उंगली खड़ा करना है।

इसके बाद अशहदु अन्न मुहम्मदुर रसुलुल्लाह कहने पर अपने हाथों से मुह और आंख चुमना है इसे भी दो बार बोल कर दो बार चुमना है।

इसी तरह तकबीर में जब हय्या अलस सल्लाह कहें तो अपना चेहरा दाहिने तरफ घुमाएं इसी तरह दो बार बोल कर दोनों बार घुमाएंगे।

फिर यह भी ध्यान रखें हय्या अलल फलाह कहें तो अपना चेहरा को बाएं तरफ घुमाएंगे और इसे भी दो बार बोल कर दोनों बार चेहरा घुमाएं।

नमाज के लिए कद कामतिस्सलात पर खड़े हो जाएं अगर आप तकबीर बोलेंगे तो ऑलरेडी आप खड़े ही रहेंगे और यहां से आपकी नमाज शुरू हो जाएगी।

आख़िरी बात

आप ने यहां पर नमाज से पहले पढ़ने की तकबीर को बहुत ही आसान लफ्ज़ों में समझा साथ ही हमने यहां पर इसे पढ़ने का तरीका भी आसान लफ्ज़ों में बताया और भी बहुत इसे जुड़ी इल्म से भी रूबरू कराया अगर अभी भी आपके मन में कुछ प्रश्न या डाउट हो तो कॉमेंट करके ज़रूर पूछें।

अगर यह पैगाम आपको अच्छा लगा हो यानी इस पैगाम से आप को कुछ इल्म हासिल हुई हो तो इस तरह की नेक बातें ज्यादा से ज्यादा मोमिनो के दरमियान पहुंचा कर अपने नामए आमाल में नेकियों का इजाफा करें और अपनी नेक दुआ में हमें भी याद रखें शुक्रिया।

My name is Shah Noor and I'm the Editor and Writer of Learnaze. I'm a Sunni Muslim From Jannatabad, India. I've experience teaching and writing about Islam Since 2019. I'm writing and publishing Islamic content to please Allah SWT and seek His blessings.