Doodh Peene Ki Dua In Hindi – दूध पीने की दुआ हिंदी में जानें

आज इस पैग़ाम में आप बहुत ही ख़ास दुआ यानी दूध पीने की दुआ हिंदी में जानेंगे यहां पर हमने दूध पीने की दुआ बहुत ही आसान और साफ़ लफ्ज़ों में पेश किया है जिससे आप आसानी से पढ़ कर जान जाएंगे।

हम सभी के लिए अल्लाह की तरफ़ से दूध एक बहुत ही ख़ास और आला नेमत है इसीलिए जब कभी भी दूध पिएं तो दूध पीने से पहले दूध पीने की दुआ पढ़ें। इससे पहले यहां पर ध्यान से पढ़ कर याद कर लें।

Doodh Peene Ki Dua In Hindi

अल्लाहुम्मा बारिक लना फ़ीहि व ज़िदना मिनहु.

Doodh Peene Ki Dua In English

Allahumma Baarik Lanaa Feehi W Zeedna Minhoo.

Doodh Peene Ki Dua In Arabic Text

اَللّٰهُمَّ بَارِكْ لَنَا فِيْاِ وَ زِدٕنَا مِنْ

Doodh Peene Ki Dua Tarjuma Ke Sath

ऐ अल्लाह हमारे लिए इस में बरकत अत़ा फरमा और हमें मजीद अत़ा फरमा।

दूध कुरआने करीम की रौशनी में

कुरान पाक की पारा 14 सूरह अन-नहल के 66 वां आयत में यह है की और तुम्हारे लिये चौपायों में निगाह हासिल होने की जगह है हम तुम्हें पिलाते हैं उस चीज़ में से जो उन के पेट में है गोबर व ख़ून के बीच में से ख़ालिस दूध गले से सहल उतरता पीने वालों के लिये – तर्जुमा कन्जुल ईमान।

तर-ज-मए कन्जुल इरफ़ान- और बेशक तुम्हारे लिये मवेशियों में गौरो फिक्र की बाते हैं वो ये कि हम तुम्हें उन के पेटों से गोबर व ख़ून के दरमियान से ख़ालिस दूध यानी निकाल कर पिलाते हैं जो पीने वाले के गले से आसानी से उतरने वाला है।

दूध के बारे में दो फरमाने मुस्तफा

गाय का दूध इस्तेमाल यानी पिया करो क्योंकि ये हर दरख़्त से गिजा हासिल करती है और इस में हर बिमारी से शिफा है।

जब कोई शख्स दूध पिये तो ये कहे यानी उपर में लिखी दुआ पढ़ें, क्योंकि दूध के सिवा ऐसी कोई चीज नहीं जो खाने और पानी दोनों ही जगह किफायत करे।

यानी सिर्फ दूध में वो ने’मत है जो भूख व प्यास दोनो रफ्अ यानी दूर करता है लिहाजा यह गिजा भी है और पानी भी।

हमारे प्यारे आका को दूध बहुत पसंद था

रसूले अकरम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम को पीने की चीजों में दूध बहुत पसंद था चुनान्चे बुखारी शरीफ में है सरकारे मदीना सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम को हदिय्ये में यानी गिफ्ट में दूध भेजा गया जिसे आप सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने अस्हाबे सुफ्फा अलैहीमूर रिजवान को भी पिलाया और खुद भी नोशे जान फ़रमाया यानी पिया।

दूध पीने के कुछ बेहतरीन फ़ायदे

  • अल्लाह तआला ने इस में गिजाइयत यानी न्यूट्रिशन के साथ साथ बहुत सी बिमारियों का इलाज भी रखा है।
  • एक तिब्बी तहकीक के मुताबिक दूध पीने वालों की उम्र ज्यादा होती है यह पीने वालों के लिए बहुत ही फायदेमंद है।
  • दूध कैल्शियम से भरपूर होता है ये हड्डियों की बिमारी, आंतो का कैंसर और हेपेटाइटिस को रोकने में मदद करता है।
  • अगर कम उम्र में ही चेहरे पर झुर्रियां पड़ गई हो तो रोज़ाना रात नीम गर्म दूध पिएं इससे दूर हो जाएगी इंशाअल्लाह
  • एक आम रात सोते वक्त और एक आम सुबह न्हार मुंह यानी खाली पेट चूस कर पीने से सुस्ती दूर होती है।
  • अगर पेशाब में जलन हो तो ताज़ा दूध में पानी मिला कर पिएं जलन दूर होगी इंशाअल्लाह। गर्म तासीर गिज़ाएं न खाएं।

Doodh Peene Ki Dua Image

अगर आप भी दूध पीने की दुआ का इमेज की तलाश में हैं तो भी हमने यहां पर तस्वीर पेश की है जिसमें दूध पीने की दुआ लिखी है आप अपने फाइल में इसे सहेज यानी सेव कर लें जिसे आप जब चाहें दूध पीते वक्त बगैर इंटरनेट के भी पढ़ सकते हैं।

doodh peene ki dua in hindi. Learnaze
Doodh Peene Ki Dua Image

FAQs

दूध पीने से पहले की दुआ क्या है?

दूध पीने से पहले की दुआ ‘अल्लाहुम्मा बारिक लना फ़ीहि व ज़िदना मिनहु’ है।

दूध पीने की दुआ का अर्थ क्या है?

दूध पीने की दुआ का अर्थ ऐ अल्लाह हमारे लिए इस में बरकत अता फरमा और हमें मजीद अता फरमा है।

आख़िरी बात

आपने इस पैग़ाम में बहुत ही रहमत और बरकत भरी दुआ यानी दूध पीने की दुआ पढ़ा यकिनन आप इसे याद भी कर लिए होंगे और अमल में भी लाएंगे ज़रूर आप दूध पीने से पहले इस दुआ को पढ़ लें अगर आपने आखिर में ध्यान से पढ़ा होगा तो आप इसके पीने के फायदे से भी रुबरू हुए होंगे।

अगर अभी भी आपके मन में कुछ सवाल हो या फिर किसी भी तरह का कोई डाउट हो तो आप हमसे कॉमेंट करके ज़रूर पूछें हम आपके सभी सवालों का जवाब ज़रूर पेश करेंगे, मेरा शुरू से ही यही मकसद है कि आप पढ़ने के बाद आसानी से समझ कर अमल में लाएं।

अगर यह पैगाम आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने सभी अजीजों अकारिब और आशिके रसूल तक जरूर इसे सवाब की नियत से बताएं और भेंजे जिसे वो भी अमल में ला कर ख़ूब सारा रहमत हासिल करें और अपने नेक दुआओं में हमें भी याद रखें शुक्रिया।

My name is Shah Noor and I'm the Editor and Writer of Learnaze. I'm a Sunni Muslim From Jannatabad, India. I've experience teaching and writing about Islam Since 2019. I'm writing and publishing Islamic content to please Allah SWT and seek His blessings.

1 thought on “Doodh Peene Ki Dua In Hindi – दूध पीने की दुआ हिंदी में जानें”

Leave a Comment