Fabi Ayyi Ala i Rabbikuma Tukazziban Meaning In Hindi

आज के इस  पैग़ाम में आप बहुत  ही ख़ास  आयत  फ़बी अय्यि आला ई रब्बीकुमा  तुकाज़िबान  का  हिंदी  मीनिंग  जानेंगे हमने यहां पर फ़बी अय्यि आला ई रब्बीकुमा  तुकाज़िबान का  मीनिंग बहुत ही आसान लफ्ज़ों में पेश किया है।

आप को भी शायद मालुम  ही होगा कि यह एक कुरान पाक की आयत है  जो  सूरह रहमान में कई बार  आप को पढ़ने को मिल जाएगी, आज  इसी उम्दा आयत की  हिंदी मीनिंग आप यहां पर आसानी से जानेंगे।

Fabi Ayyi Ala i Rabbikuma Tukazziban Meaning In Hindi

तो ऐ जिन्न व इन्स तुम दोनों अपने रब की कौन सी नेअमत को झुटलाओगे

Also Read: Alhamdulillah Meaning In Hindi

Fabi Ayyi Ala i Rabbikuma Tukazziban Meaning In English

So Which of The Favors of Your Lord Would You Deny.

फ़बी अय्यि आला ई रब्बीकुमा तुकाज़िबान मीनिंग इन हिंदी

फ़बी अय्यि आला ई रब्बीकुमा तुकाज़िबान का हिंदी मीनिंग यह है  कि  ‘तो ऐ जिन्न व इन्स तुम दोनों अपने रब की कौन सी नेअमत को झुटलाओगे’

फ़बी अय्यि आला ई रब्बीकुमा तुकाज़िबान का मतलब क्या है?

इस आयते मुबारका में यह  कहा गया  है कि ऐ जिन्न और इंसान आखिर तुम  अपने  परवरदिगार  के  कौन  कौन सी नेअमत को  झुटलाओगे यह आयत सूरह रहमान में 31 बार आई है  बार  बार नेअमतों का ज़िक्र फरमाकर  यह इरशाद  फरमाया  गया है  कि अपने रब की कौन सी नेअमत को झुटलाओगे।

यह हिदायत और सीख का बेहतरीन अंदाज है ताकी सुनने वाले कि अन्तरात्मा को तम्बीह  हो और उसे अपने जुर्म और  नाशुक्री का हाल मालुम हो जाए कि उसने  कितनी  नेमतों  को झुठलाया है और उसे  शर्म  आए और वह शुक्र अदा करने व फरमाबरदारी की तरफ माइल हो।

फ़बी अय्यि आला ई रब्बीकुमा तुकाज़िबान से जुड़ी हदीस

सय्यदे  आलम  सल्लल्लाहो तआला अलैहे वसल्लम ने फ़रमाया कि यह सूरत  मैंने  जिन्नात को सुनाई वो तुमसे अच्छा जवाब देते थे, जब मैं  आयत ‘तो तुम  दोनों अपने  रब की कौन सी  नेअमत झुटलाओगे’ पढ़ता वो कहते  ऐ रब हमारे हम तेरी किसी नेअमत को नहीं झुटलाते तुम्हें हम्द है – तिर्मिजी

हजरते जाबिर  बिन  अब्दुल्लाह  रजियल्लाहु  अन्हुं  से  रिवायत है कि रसूले अकरम  रहमते आलम सल्लल्लाहो  तआला अलैहि व सल्लम सहाबए किराम रजियल्लाहु अन्हुमा के पास  तशरीफ़ लाए और सूरह रहमान इब्तिदा से आखिर तक तिलावत फरमाई  लेकिन  सब  ख़ामोश  रहें

आप  सल्लल्लाहु‌  अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया मैं तुम पर यह कैसा  सुकूत  देख रहा हूं  मैंने  यही सूरह जिन्नों की मुलाकात की रात उन पर तिलावत की तो उन्होंने  तुम से इन्तिहाई खूबसूरत और हसीन जवाब दिया मैं इस आयत पर पहुंचा  ‘फ़बी अय्यि आला ई रब्बीकुमा  तुकाज़िबान’ तो  उन्होंने कहा ऐ हमारे रब हम तेरी नेअमतों  में से  किसी भी शै  को नहीं झुटलाते सब तारिफे तेरे लिए है।

आख़िरी बात

आप ने इस पैग़ाम में बहुत ही उम्दा आयत फ़बी अय्यि आला ई रब्बीकुमा तुकाज़िबान का हिंदी मीनिंग जाना यकीनन आप इसे पढ़ने के बाद फ़बी अय्यि आला ई रब्बीकुमा तुकाज़िबान का हिंदी अर्थ आसानी से समझ गए होंगे और इसका अर्थ आप हर वक्त अब याद भी रखेंगे।

अगर अभी भी आपके मन में फ़बी अय्यि आला ई रब्बीकुमा तुकाज़िबान का मीनिंग से जुड़ी कोई सवाल हो तो आप हमसे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब ज़रूर पेश करेंगे क्योंकी मेरा मकसद शुरू से ही यही है कि पुरा इल्म को वो भी आसान लफ्ज़ों में देना।

जिससे पढ़ने के बाद आप आसानी से समझ जाएं अगर आप को यह पैगाम अच्छा लगा हो तो आप इसे सीखी इल्म को हर मोमीन तक फैलाने की कोशिश करें साथ ही सवाब की नियत से इस पैग़ाम को भी ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं और नेक दुआओं में हमें भी याद रखें।

My name is Shah Noor and I'm the Editor and Writer of Learnaze. I'm a Sunni Muslim From Jannatabad, India. I've experience teaching and writing about Islam Since 2019. I'm writing and publishing Islamic content to please Allah SWT and seek His blessings.